हरिद्वार में एक माह बाद मध्य रात्रि छोड़ा गया पानी, फिर गुलजार हुए गंगा घाट

427

उत्तरप्रदेश सिंचाई विभाग ने दीपावली (14 नवम्बर) की रात बारह बजे भीमगोड़ा बैराज से गंगनहर में पानी छोड़ा। हरकी पैड़ी पर पर्याप्त पानी पहुंचने से घाटों की रौनक बढ़ गई। इससे पहले गंगा बंदी के दौरान घाटों की सफाई कार्य पूरा हो गया है।

हर साल दीपावली की मध्य रात्रि गंगा में जल की धारा छोड़ी जाती है। इस धारा से उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लोगों की प्यास बुझती है। खेतों की सिंचाई होती है। गंगा बंदी के दौरान संत समाज, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से गंगा सफाई अभियान चलाया गया।