आगरा में कोरोना संक्रमण से 156वीं मौत, दिवाली पर मिले 63 नए मरीज

198

आगरा में बेलनगंज निवासी 67 वर्षीय हृदय रोगी की संक्रमित होने के बाद शनिवार को मौत हो गई। ताजनगरी में कोरोना से ये 156 वीं मौत है। डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक 63 नए मरीज और मिले हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा अब 8148 हो गया है।

वहीं 7422 मरीज ठीक हो चुके हैं। जनपद में अब 570 सक्रिय मरीज हैं। अब तक 3.06 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं।