आगरा में बेलनगंज निवासी 67 वर्षीय हृदय रोगी की संक्रमित होने के बाद शनिवार को मौत हो गई। ताजनगरी में कोरोना से ये 156 वीं मौत है। डीएम प्रभु एन सिंह के मुताबिक 63 नए मरीज और मिले हैं। कुल मरीजों का आंकड़ा अब 8148 हो गया है।
वहीं 7422 मरीज ठीक हो चुके हैं। जनपद में अब 570 सक्रिय मरीज हैं। अब तक 3.06 लाख से ज्यादा लोगों के सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं।