हरियाणा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2546 नए मरीज, और 16 लोगों की मौत

451

हरियाणा में वायु प्रदूषण की हालत लगातार बदतर हो रही है। प्रदूषण बढ़ने के साथ ही राज्‍य में कोरोना वायरस के तेवर कड़े हो गए हैं और संक्रमण की संख्‍या बढ़ने लगी है। राज्‍य में एयर क्वालिटी लगातार गिरने के कारण कोरोना वायरस हावी होता जा रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 2546 लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस दौरान राज्‍य में 16 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इस दौरान 1826 मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज होकर अपने घरों को लौटे। राज्‍य में 303 मरीजों की हालत गंभीर हैं। इनमें 272 लोग आक्सीजन और 31 लोग वेंटिलेटर पर हैं।

पिछले 24 घंटों में फरीदाबाद में चार, गुरुग्राम, सिरसा और भिवानी में तीन-तीन, फतेहाबाद में दो और जींद में एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में अभी तक कुल एक लाख 87 हजार 777 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से एक लाख 68 हजार 421 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 17 हजार 421 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 714, फरीदाबाद में 512, हिसार में 191, रोहतक में 142, जींद में 117, रेवाड़ी में 112 और भिवानी में 111 तो सबसे कम कैथल में 11 और नूंह में 13 मरीज मिले। 4420 लोगों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट थोड़ा और बढ़ कर 6.54 फीसद पर पहुंच गया है।

चिंताजनक पहलू यह है कि रिकवरी रेट में गिरावट जारी है। रिकवरी रेट और लुढ़क कर 89.69 फीसद पर आ गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि 56 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। प्रत्येक दस लाख लोगों पर एक लाख 13 हजार 439 लोगों की जांच की जा रही है। कोरोना से 1935 पुरुष व1328 महिला (606) मौतों से मृत्युदर 1.03 फीसद पर पहुंच गई है।