हंसिका मोटवानी ने अपने पति की पहली शादी तुड़वाकर बनी अपनी बेस्ट फ्रेंड की सौतन !

92
bhn
bhn

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी पर बनी वेब सीरीज रिलीज हो गई है डिजनी हॉटस्टार पर आई इस सीरीज की कहानी हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी के इर्द-गिर्द बुनी गई है इस सीरीज में अभिनेत्री ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई भी दी है।

सोहेल और रिंकी की शादी में जमकर डांस करती नजर आई

दरअसल हंसिका मोटवानी ने जिस सोहेल कथूरिया से शादी की है वह उन्हीं की रिंकी बजाज के एक्स हस्बैंड है हंसिका की शादी के चंद दिन पहले वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हंसिका सोहेल और रिंकी की शादी में जमकर डांस करती नजर आई थी हंसिका मोटवानी ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा बिना सच्चाई जाने किसी को विलेन बना देना बहुत आसान है मैं पहले से ही सोहेल को जानती हूं इसका यह मतलब नहीं कि उनकी पहली शादी के टूटने में मेरा हाथ है मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है मैं पब्लिक फिगर हूं इसलिए मुझे विलेन बना देना बहुत आसान है मैं सेलिब्रिटी हूं इसलिए मुझे इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है।