Hampi Utsav : स्टेज पर पहुंच कर दो लड़को ने फेंकी बोतल , जख्मी हुए कैलाश खेर

117
Hampi Utsav स्टेज पर पहुंच कर दो लड़को ने फेंकी बोतल , जख्मी हुए कैलाश खेर

Hampi Utsav : कर्नाटक में हम्पी उत्सव का आयोजन किया गया है जिसमे कई जानी मानी हस्तियां अपने कला का प्रदर्शन करने के लिए आये थे। इस महोत्सव का आयोजन पुरे 3 दिनों के लिए किया गया था , इसी महोत्सव में मशहूर सिंगर कैलाश खेर भी आये हुए थे , उन्होंने अपने मधुर आवाज़ और गाने से लोगो का दिल जीत लिया।

सूत्रों की माने तो कैलाश खेर की परफॉरमेंस के दौरान भीड़ में खड़े 2 युवक ने कैलाश खेर से कन्नड़ गाने की मांग की , मांग न पूरी होने पर दोनों युवक ने कैलाश खेर पे पानी की बोतल फेक दी।

अभी फ़िलहाल दोनों युवक पुलिस की गिरफ्त में है , बताते चले की ये महोत्सव कर्नाटक के टूरिज्म और कलाकृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। जिसमे कई मशहूर हस्तिया इस समाराहों में हिस्सा लेती है।

शानदार गानो के जादूकर है कैलाश खेर

कैलाश खेर एक मशहूर और नाम चीन गायको में से एक है इनके आवाज़ का अलग ही जादू है , इनके गांव के लोग दिवने हो जाते है। बात करे गानो की तो इनके गांव में सबसे फेमस गाना ” अल्लाह के बन्दे ” काफी फेमस हुआ था और अभी भी ये गाना लोगो के दिलो पे राज करता है।