गुजरात में वेदांता-फॉक्सकॉन के बीच साइन हुआ MoU, सेमीकंडक्टर व डिस्प्ले निर्माण पर करेंगे काम

204
Vedanta-Foxconn
Vedanta-Foxconn

गुजरात में राज्य सरकार और भारतीय कंपनी वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज फॉक्सकॉन ग्रुप के बीच एक डील पर साइन किए गए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव व गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मौजूद रहे।

आयोजन में वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा, यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि वेदांता और फॉक्सकॉन ग्रुप की साझा सेमीकंडक्टर इकाई राज्य में लगने जा रही है। उन्होंने कहा, यह कदम इंडिया को आत्मनिर्भर सिलिकॉन वैली की तरफ बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले विनिर्माण इकाई से यह क्षेत्र इसका हब बनेगा। उन्होंने कहा, अभी तक सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले को छोड़कर बाकी का निर्माण हमारी फैक्ट्रियों में किया जा सकता था।वहीं इस मौके पर भूपेंद्र पटेल ने कहा, दोनों कंपनियां गुजरात में यूनिट लगाने के लिए 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे राज्य में एक लाख रोजगार का सृजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here