एक बार फिर GST रेवेन्यू में उछाल-लगातार छठवे महीने में कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा

582
GST COLLECTION DECMBER

दिसंबर 2021 के माल और सेवा कर (जीएसटी) रेवेन्यू कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। एक बार फिर जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के स्तर को पार कर लिया है।
क्या है दिसंबर के आंकड़े: दिसंबर 2021 के महीने में ग्रॉस जीएसटी रेवेन्यू 1,29,780 करोड़ रुपये रहा। इसमें सीजीएसटी 22,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 28,658 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 69,155 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,527 करोड़ रुपये सहित) और उपकर है। सीजीएसटी का मतलब केंद्रीय माल और सेवा कर है। एसजीएसटी का अर्थ राज्य माल और सेवा कर है जबकि आईजीएसटी का मतलब एकीकृत माल और सेवा कर है।।

एक साल पहले से कितना अधिक: दिसंबर 2021 के महीने के लिए जीएसटी का राजस्व पिछले साल के इसी महीने में जीएसटी राजस्व से 13% अधिक है और दिसंबर 2019 में जीएसटी राजस्व से 26% अधिक है।