भारतीय शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 600 अंकों के उछाल के साथ बंद..

107
Sensex Nifty Today

बीते दो दिनों भारी गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स में मजबूती दिखी। मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 600.42 अंकों की बढ़त के बाद 61,032.26 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 158.95 अंकों की बढ़त के साथ 17929.85 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई

दरअसल आज के ट्रेडिंग सत्र में बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मेटल्स जैसे सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखी गई। जबकि ऑटो, फार्मा, रियल एस्टेट, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली नजर आई। बाजार की बढ़त में आईटी, बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। आज के सत्र में आईटीसी 3.31 फीसदी, रिलायंस 2.35 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.78 फीसदी, इंफोसिस 1.61 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.30 फीसदी, विप्रो 1 फीसदी , एचसीएल टेक 0.98 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here