आज के दिन हुआ था पुलवामा अटैक, 40 जवानों ने गवाई थी जान, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि..

1043

हर तरफ आज के दिन लोग वैलेंटाइन दे मन रहे है वंही दूसरी तरफ 14 फ़रवरी 2019 का दिन भारत कभी भूल नहीं सकता क्योंकि आज ही के दिन 40 जवान शहीद हुए थे. आज का दिन पूरे भारत में ब्लैक डे के रूप में मनाया जाता है। पुलवामा अटैक से पूरा हिंदुस्तान दहल गया था. 14 फ़रवरी को दोपहर 3 बजे जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी ने श्री नगर नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CPRF) के काफिले में विस्फोटक लेकर जा रहे एक वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हमले में सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे।

पुलवामा की बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ”कायराना पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! अमर जवानों का बलिदान राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च प्रतिमान है। जय हिंद! ”।