केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना महामारी में कारगर रेमेडिसविर इंजेक्शन के दाम करीब 60 फीसदी तक घटाए, अब इतनी होगी कीमत

605

कोरोना मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कीमत में कटौती की है। कंपनियों ने दवा के दाम करीब 60 फीसदी तक घटा दिए हैं। दरअसल, देश में इन दिनों एंटी वायरल ड्रग रेमडेसिविर वैक्सीन की भारी किल्लत हो गई है। सरकार ने दवा कंपनियों से इसके उत्पादन बढ़ाने को कहा है। सरकार के दखल के बाद देश के रेमडेसिविर मैन्युफैक्चरर्स ने इस इंजेक्शन की कीमत में कटौती करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि रेमडेसिविर दवा को इबोला वायरस के इलाज के रूप में तैयार किया गया था, लेकिन यह दवा कोरोना मरीजों के लिए जीवनरक्षक बनी हुई है। 

रेमेडिसिविर इंजेक्शन की ये है नई कीमत
कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड ने REMDAC इंजेक्शन की कीमत 2800 रुपए से घटाकर 899 रुपए कर दिया है।
डॉ. रेड्डीज लेबोरेट्रीज लिमिटेड ने REDYX इंजेक्शन का दाम 2700 रुपए कर दिया है। पहले इसकी कीमत 5400 रुपए थी।
सिंजीन इंटरनेशनल लिमिटेड ने RemWin इंजेक्शन का दाम 3950 रुपये से घटाकर 2450 रुपये कर दिया है।
सिपला लिमिटेड ने CIPREMI इंजेक्शन का दाम 4000 रुपये से घटाकर 3000 रुपए किया है। 
 माइलेन फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड की DESREM इंजेक्शन की नई कीमत 3400 रुपए हो गई है। इससे पहले यह  4800 रुपए में मिल रही थी।
जुबिलेंट जेनेरिक लिमिटेड ने JUBI-R इंजेक्शन का दाम 4700 रुपए से घटाकर 3400 रुपए कर दिया है।
हेटेरो हेल्थकेयर लिमिटेड की COVIFOR इंजेक्शन अब 3490 रुपए में मिलेगी। पहले 5400 रुपए देने पड़ते थे।