सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका! अक्षय तृतीया से पहले कीमतों में आई भारी गिरावट

230
Gold Silver Price Today

गहने लेने का मन बना रहे लोगो के लिए आज शानदार अवसर है, सोमवार को MCX यानी Multi Commodity Exchange पर सोन-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोने का दाम 1.08 प्रतिशत घटकर 51,195 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच चुका है, बात करे चांदी कि तो उसकी कीमत में1.63 फीसदी की गिरावट दर्ज कि गयी है, जिसके बाद इसका भाव घटकर 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

अक्षय तृतीया के दिन सोने कि खरीद को माना जाता है शुभ

मालूम हो कि अक्षय तृतीया के दिन सोने कि खरीद करना अच्छा माना जाता है। ऐसे में अगर सोने-चांदी के दाम घटते है तो ग्राहकों के लिए बड़ी राहत देने वाली बात होती है।

आप अपने शहर में सोने की कीमत डिजिटल माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। India Bullion and Jewellers Association ltd. के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। इस तरह आप घर बैठे सोने-कहानी के ताजा रेट प्राप्त कर सकते है।