अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आ रही गिरावट के चलते घरेलू बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव, अब तक 7927 रुपये सस्ता हुआ सोना

212
gold silver rates
gold silver rates

कोरोना वैक्सीन जल्द आने की खबरों के चलते सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. इसीलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना लगातार सस्ता हो रहा है. इन्हीं संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है. हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद आई तेजी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है. 10 ग्राम सोने के दाम 45 रुपये तक बढ़ गए. हालांकि, इस दौरान डिमांड बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतों में 407 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली. कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोरोना की वैक्सीन जल्द आने की उम्मीद ने भविष्य की वैश्विक आर्थिक वृद्धि की संभावनाओं में सुधार किया है जबकि अमेरिका में नए राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताजपोशी को लेकर औपचारिक शुरुआत हो चुकी है. वह जनवरी में अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद की कमान संभालेंगे. इससे ग्लोबल आर्थिक ग्रोथ की उम्मीदें बढ़ गई है. हालांकि, नरम मौद्रिक नीति और महंगाई का खतरा अब भी सोने के पक्ष में है. डॉलर में नरमी के बावजूद पिछले महीने सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर दो साल के निचले स्तर पर आ गया था.

दिल्ली में आज 10 ग्राम सोने का भाव 45 रुपये बढ़कर 48,273 रुपये पर आ पहुंच गए हैं. इसके पहले सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद यह 48,228 पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1812 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 407 रुपये महंगी हो गई. इसके दाम बढ़कर 59,380 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए. इसके पहले सोमवार के कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 58,973 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 23.24 डॉलर प्रति औंस रहा.

-विदेशी बाजार में तेजी के बीच मंगलवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर फरवरी सोना वायदा 0.3% बढ़कर 48,070 प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि चांदी वायदा 1.2% बढ़कर 60,977 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
सोमवार को शाम के सत्र में सोने का वायदा 0.4% फिसल गया था, जबकि चांदी 0.2% गिरी थी. अगस्त में 56,200 की रिकॉर्ड ऊंचाई को पार करने के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी रहा है. सिर्फ नवंबर में, सोने की कीमतें लगभग 2,500 प्रति 10 ग्राम की गिरावट आ चुकी है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, आज कमजोर डॉलर के चलते सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. सोना हाजिर 0.1% बढ़कर 1,778.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. डॉलर सूचकांक 0.05% नीचे था, जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना सस्ता था.

अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2% बढ़कर 22.64 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लेटिनम 0.4% बढ़कर 968.78 डॉलर और पैलेडियम 0.1% की गिरावट के साथ 2,370.63 डॉलर पर कारोबार कर रहा था.