गोवा में 24 घंटे में संक्रमण से हुई 5 की मौत, 13 सितंबर तक फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

341

गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं और इस महामारी से एक दिन नें पांच और मरीजों की मौत हो गई है. इसके बाद गोवा सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लागू कर्फ्यू (Corona Curfew) को रविवार 13 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

बता दें कि गोवा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए और महामारी से 5 मरीजों की मौत हो गई और इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,74,419 हो गए हैं और मृतकों की संख्या अबतक 3,208 पर पहुंच गई है. रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है.

राज्य प्रशासन ने एक अधिसूचना में कर्फ्यू को 13 सितंबर की सुबह सात बजे तक बढ़ाने की घोषणा की है और राज्य सरकार ने वर्तमान में लागू प्रतिबंधों को 13 सितंबर तक बरकरार रखा है.

बता दें कि गोवा सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के कई प्रतिबंधों में पिछले दिनों ढील दी थी और अनलॉक के तहत लोगों की परेशानियों को देखते हुए बाजार, दुकानें प्रतिष्ठान आदि सबको गाइडलाइन के तहत फिर से खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन कसीनो को अभी तक नहीं खोला गया है.

जानिए गोवा में अनलॉक में क्या मिली है छूट…

कैसीनो, सभागार, सामुदायिक हॉल, वाटर पार्क, मनोरंजन पार्क बंद हैं.

स्पा और मसाज पार्लर भी बंद हैं.

सिनेमा हॉल को 50% क्षमता के साथ खोला गया है.

छात्रों के लिए स्कूल बंद हैं, हालांकि स्कूली परीक्षा और प्रतियोगी परीक्षाएं कराने की अनुमति है.

सामाजिक/राजनीतिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षणिक/सांस्कृतिक, विवाह समारोह में 50% लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है.

सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक बार और रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता से खुले हैं.

इंडोर जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले हैं.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (इनडोर या आउटडोर) बिना दर्शकों के खुल रहे हैं.