विश्व में कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों लोगों की संख्या 6.86 से अधिक, अब तक 15.63 लाख लोगों की हो चुकी है मौत

357

दुनिया भर में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या 68,691,003 से अधिक हो गई है। वहीं, अब तक कुल 1,565,820 मरीजों की मौत हुई है। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। हालांकि, इसकी वैक्सीन जल्द आने की खबर से उम्मीद की किरण जगी है। अमेरिका में संक्रमित मरीजों की संख्या 15,591,709 के पार पहुंच गई है, जबकि अब तक 293,398 लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका के लोगों के लिए जो बिडेन ने एक प्लान बनाया है। उन्होंने कहा है कि पद संभालते ही वे 100 दिन में देश के 10 करोड़ लोगों तक वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। इसके अलावा हमारी सरकार देश में स्कूलों को दोबारा खेलने की अपनी योजना शुरू कर देगी और मास्क पहनने के प्रति सख्त रवैया अपनाएगी।