कोरोना संक्रमण की मार से बेहाल फ्रांस, सार्वजनिक परिवहन में बात करने पर लगाई रोक, विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9.81 के पार

225

वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में अब तक 9.81 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 21 लाख से अधिक संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना वायरस से नौ करोड़ 81 लाख 77 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 21 लाख 07 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.48 करोड़ के पार हो चुकी है, जबकि 4.14 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 87.53 लाख से ज्यादा हो गई और इस महामारी से 2.15 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 36.37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 67,376 लोगों की मौत हो गई है। ब्रिटेन में 35.94 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 96,1665 लोगों की मौत हुई है।

फ्रांस में करीब 30.69 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 72,788 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्पेन एक बार फिर संक्रमितों के मामले में इटली से आगे निगल गया और यहां इस महामारी से अब तक 24.99 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 55,441 लोगों की मौत हुई है। इटली में अब तक 24.41 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 84,674 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 21.25 लाख के पार पहुंच गई है तथा 51,713 लोगों की मौत हुई है। बांग्लादेश में कोरोना में 5.30 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 7981 लोगों की मौत हो चुकी हैं। पाकिस्तान में कोरोना से 5.30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 11,247 लोगों की मौत हो चुकी है।