ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता – दुनियाभर में कुल मामले 30 करोड़ के पार, 34 देशों में टूटा वायरस का रिकॉर्ड

485
corona outbreak in china
corona outbreak in china

कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक दुनियाभर के 30 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं. हाल ही में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट (B.1.1.529) अब विकराल रूप लेता जा रहा है. पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं (World Coronavirus Today). यूरोप में 18 और अफ्रीका में 7 देशों सहित कुल 34 देशों ने सप्ताह में रिकॉर्ड संख्या में दैनिक कोविड-19 मामले दर्ज किए. जिसके पीछे का कारण तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) है. जो बेशक दूसरे वेरिएंट की तुलना में कम गंभीर माना जा रहा है लेकिन ये अब तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट भी है.

समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि दुनिया में एक हफ्ते में 1.35 करोड़ मामले सामने आए हैं. जो पिछले हफ्ते की तुलना में 64 फीसदी अधिक हैं, जबकि इस दौरान वैश्विक मौतों में 3 फीसदी की गिरावट आई है (World Coronavirus Count). अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (यूएससीडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका ने 24 घंटों में 791,734 नए मामले दर्ज किए और 1,989 मौत हुईं. देश में प्रत्येक 100,000 में से लगभग 1,296 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. अब तक पूरे अमेरिका में 58,689,973 मामले और 831,729 मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे यह वैश्विक स्तर पर संक्रमण के मामलों और मौत के मामलों में सबसे अधिक प्रभावित देश बन गया है.

ब्रिटेन में मिले 1.78 लाख से अधिक केस
ब्रिटेन में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. यहां शुक्रवार को 178,250 लोग इस बीमारी से संक्रमित मिले, जिससे कुल मामलों की संख्या 14,193,228 हो गई है (World Coronavirus Europe). इसके साथ ही 229 मौत भी दर्ज हुईं, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 149,744 हो गई है. इस बीच यूरोप के कई देशों ने दैनिक संक्रमण में तेज वृद्धि की जानकारी दी है. फ्रांस में शुक्रवार को 328,214 नए मामले सामने आए जबकि इटली में 108,304 मामले दर्ज किए गए. फ्रांस में अब तक कुल 11,183,238 मामले दर्ज किए गए, जो यूरोपीय संघ के देशों में सबसे अधिक हैं