दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5.96 करोड़ पार, 14.05 लाख लोगों की हुई मौत

177

दुनिया में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5.96 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 14.05 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 4.12 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं। विश्व में 1.69 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1.03 लाख लोगों की हालत बेहद गंभीर है।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आखिरकार विदेशी विशेषज्ञों की एक टीम को चीन भेजने का फैसला ले ही लिया है। यह टीम चीन में कोरोना वायरस के फैलने की जांच करेगी। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से चीन पर वायरस फैलाने का आरोप लगाते रहे हैं।