पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू में करेंगे जनसभा, नए सियासी दल का कर सकते हैं ऐलान

232
Ghulam nabi azad
Ghulam nabi azad

पूर्व जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद रविवार को जम्मू से नई सियासी पारी की शुरुआत करेंगे. वह अपने दल की पहली इकाई स्थापित करेंगे. पूर्व कांग्रेस नेता के करीबी सहयोगी ने शनिवार को बताया कि पार्टी छोड़ने के बाद जम्मू में आजाद की पहली जनसभा की तैयारियां पूरी हो चुकी है.

पूर्व मंत्री जी.एम.सरूरी ने बताया कि रविवार की सुबह दिल्ली से जम्मू आने पर आजाद का भव्य स्वागत किया जाएगा और वह जुलूस के रूप में सैनिक कॉलोनी स्थित जनसभा स्थल तक पहुंचेंगे. गौरतलब है कि सरूरी उन नेताओं में हैं जिन्होंने आजाद के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. संभावना है कि 73 वर्षीय आजाद इस जनसभा में अपनी राजनीतिक दल गठित करने की घोषणा करेंगे.

गौरतलब है कि आजाद ने 26 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनावों से पहली अपनी प्राथमिक सदस्यता सहित पार्टी के के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नेतृत्व पर पार्टी के आंतरिक चुनावों के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। उन्होंने अपने इस्तीफे में राहुल गांधी की भी कड़ी आलोचना की थी।