कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर अमेरिका ने कहा- डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट अधूरी, जानकारी का अभाव

195
World Health Organization
World Health Organization

कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट पर अमेरिका ने सवाल उठाए हैं। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हमारी समीक्षा और रिपोर्ट बताती है कि डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट में जरूरी डाटा, जानकारी का अभाव है और ये अधूरी है। कई अन्य देश भी ऐसा ही सोचते हैं। 

प्राइस ने कहा, हम डब्ल्यूएचओ से अपील करते हैं कि चीन सहित अन्य देशों में दूसरे दौर के अध्ययन की रिपोर्ट तुरंत जारी की जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इस रिपोर्ट में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप ना हो। 

हम डब्ल्यूएचओ से ये भी कहना चाहते हैं कि इस पूरी प्रक्रिया का फिर से पुनर्मूल्यांकन करे। हमें समझना होगा कि मैं यहां ‘हम’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं जो सभी लोगों के लिए हैं और हमें पता चलना चाहिए कि किस तरह इस वायरस की उत्पत्ति हुई और भविष्य में इससे किस तरह के सबक सीखे जा सकते हैं।