जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा हादसा- ब्रेक फेल होने से खाई में गिरी ITBP की बस, 6 जवानों की मौत

216
ITBP Bus Accident

ITBP के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 39 कर्मियों को लेकर जा रही एक बस जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में खाई में गिर गई। कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस घटना में आईटीबीपी के छह जवान शहीद हो गए।

पुलिस ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए श्रीनगर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिविल बस में आईटीबीपी के 37 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान सवार थे। जवान अनंतनाग जिले के चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रहे थे, तभी बस नदी के किनारे गिर गई। अमरनाथ यात्रा के लिए जवानों को इलाके में तैनात किया गया था।