जम्मू-कश्मीर के रामबन टनल पर पहाड़ गिरने से दहा सुरंग का हिस्सा, 10 लोगों की हुई मौत

429
Ramban Tunnel

जम्मू-कश्मीर के रामबन क्षेत्र में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग पर पहाड़ गिरने से सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से 10 मजदूरों के उसमें फंसे हुए है। इस घटना के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस अभियान में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) शामिल है. 5वीं बटालियन ITBP के जवान एक स्निफ़र डॉग के साथ बचाव अभियान में शामिल हैं. 

अधिकारियों ने अब बताया कि भूस्खलन के बाद मलबे से 9 शव निकाले गए हैं. शनिवार रात तक इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 10 पहुंच गई है. रामबन के डिप्टी कमिश्नर मुसर्रत इस्लाम ने कहा है कि सभी 10 लोगों के शव मिल गए हैं और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में 5 लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.