अश्लील फिल्म मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गहना वशिष्ठ बोली – फंसाने वालों के खिलाफ लूंगी एक्शन

337

अश्लील फिल्म मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद अभिनेत्री गहना वशिष्ठ (gehana Visisth) के तेवर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं. गहना वशिष्ठ गुरुवार को मुंबई क्राइम पुलिस की प्रॉपर्टी सेल के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंची. इसके बाद ही गहना ने मीडिया में अपना स्टेटमेंट जारी किया. गहना ने कहा कि वो काफी समय से कह रही हैं कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी धन्यवाद कहा.

गहना शुरू से ही खुद को बेकसूर बताती दिखाई दी हैं. गहना ने शुरू से कहा है कि सभी फिल्में केवल बोल्ड थीं. इतना ही नहीं वह राज कुंद्रा के पक्ष में भी हमेशा दिखाई दी हैं. लेकिन अब गहना ने दूसरे के खिलाफ एक्शन लेने का मूड बना लिया है.

एक्शन लेंगी गहना वशिष्ठ
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक गहना ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं केवल इतना बताना चाहती हूं कि मुझे इस पूरे प्रकरण में फंसाया जा रहा हैमेरे पास रॉ फुटेज हैं और सीबीआई के पास भी है. गहना ने कहा है कि जिस लड़की ने मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराई वो चार दूसरे निदेशकों के साथ भी ऐसा कर चुकी है. राज के साथ जो फिल्में बनाईं वो इरोटिक थी.

मानहानि का दावा करेंगी गहना
इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि इस मामले में एकतरफा चीजें हो रही हैं. गहना का कहना है कि अब लड़ाई इस बात की है कि मुझे हिरासत में क्यों लिया गया और जब मेरा केस खुलेगा तो सबको सच पता चल जाएगा कि मुझे कैसे फंसाया गया.

तेवर दिखाते हुए एक्ट्रेस ने उन महिलाओं के खिलाफ भी केस दर्ज कराने की धमकी दी जिन्होंने उनके खिलाफ शिकायत की. उन्होंने कहा है कि वह इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ूंगी और सच सामने भी सबके सामने लाएंगी. इसके अलावा वह सबक सिखाने के लिए मानहानि का दावा भी करेंगी.

गिरफ्तार हुईं थीं गहना
आपको बता दें कि गहना वशिष्ठ राज कुंद्रा के साथ काम कर चुकी हैं. अश्लील फिल्म बनाने के मामले में सबसे पहले फरवरी महीने में गहना को हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद उनको भी एक लंबे समय तक जेल में रहना पड़ा था. फिलहाल गहना बेल पर बाहर हैं.