लखनऊ: गांधी सेतु में आवाजाही 15 दिनों के लिए बंद

164
Lucknow News

यूपी के लखनऊ में गोमती नदी पर बना गांधी सेतु अगले 15 दिन तक बंद रहेगा। इस पुल के ज्वाइंट पर कंपन नहीं हो रहा है। ऐसे में आशंका है कि वाहनों के भारी बोझ के चलते कभी भी यह दरक सकता था। कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इसलिए पीडब्ल्यूडी ने इसके सारे ज्वाइंट की मरम्मत कराने का फैसला किया है। इसमें लगभग 15 दिन का समय लगेगा। पुल को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है। साइकिल और पैदल छोड़कर बाकी अन्य सभी तरह के वाहनों को रोक दिया गया है।