सितंबर तिमाही में RIL की सरपट चाल रही, मुनाफा 13% बढ़ा, Jio ने ली लंबी छलांग

400

रिलायंस इंडस्‍ट्री की वित्‍त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. सितंबर तिमाही में कंपनी को टेलीकॉम और रिटेल बिजनेस से जबरदस्‍त कमाई हुई है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कंपनी ने सितंबर तिमाही में 9567 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. ये जून तिमाही के मुकाबले 1,187‬ करोड़ रुपये ज्‍यादा है. इस ल‍िहाज से करीब 13 फीसदी की बढ़त है. कंपनी की आय 2020-21 की दूसरी तिमाही में घटकर 1.2 लाख करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 इसी तिमाही में 1.56 लाख करोड़ रुपये थी.

रिलायंस का उस दौर में मुनाफा बढ़ा है, जब दुनियाभर में कोरोना की मार है. वहीं, भारत में भी अभी जनजीवन पूरी तरह सामान्‍य नहीं हुआ है. हालांकि, सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 15 फीसदी की गिरावट आई है.

वहीं, कंपनी ने बताया कि जियो प्लेटफार्म्स के लिए 1,52,056 करोड़ रुपये और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के लिए 37,710 करोड़ रु की पूंजी जुटाई गई. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही में रिलायंस ने करीब 30 हजार रोजगार पैदा किए. रिलायंस जियो दुनिया का (चीन को छोड़कर) ऐसा पहला टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसके पास किसी एक देश में 40 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. इस दौरान जियो प्लेटफार्म्स का राजस्व तिमाही आधार पर 7.1% बढ़कर 21,708 करोड़ रुपये हो गया.

तिमाही में जियो प्लेटफार्म्स का EBITDA 8.7% बढ़कर 7,971 करोड़ रुपये पहुंच गया. तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 19.8% उछलकर 3,020 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही मे रिलायंस जियो का प्रति व्यक्ति राजस्व यानी ARPU बढ़कर 145.0 रुपये प्रति माह हो गया है. पिछली तिमाही में ये Rs 140.3 था. दूसरी तिमाही में रिलायंस जियो का कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक डेढ़ प्रतिशत बढ़कर 1,442 करोड़ GB हो गया. इस दौरान रिलायंस रिटेल के EBITDA में बड़ा उछाल आया है, पिछली तिमाही के मुकाबले ये 85.9% बढ़कर Rs 2,006 करोड़ रहा. 

तिमाही नतीजों से पहले रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर भाव में  1.37 फीसदी की बढ़त रही. कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर 2054.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ. अगर मार्केट कैप की बात करें तो 13 लाख 90 हजार करोड़ के स्‍तर पर रहा.

आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का ऑल टाइम हाई शेयर प्राइस 2,368.80 रुपये रहा है. कंपनी ने 16 सितंबर को ये मुकाम हासिल कर लिया था. तब रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का मार्केट कैप भी 15 लाख करोड़ से ज्‍यादा था.