French Open 2021: मारिया सकारी समेत कोको गॉफ ने पहली बार किया प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

521

17वीं सीड मारिया सकारी ने करीब तीन घंटे तक चले एक कड़े मुकाबले में बेल्जियम की एलिसे मर्टेंस (Elise Mertens) को 7-5, 6-7(2), 6-2 से हराकर पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. प्री क्वार्टर फाइनल में अब मारिया का सामना पिछले साल की उपविजेता अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा. चौथी सीड सोफिया ने एक अन्य मुकाबले में 28वीं सीड जेसिका पेगुला को 4-6, 6-1 6-4 से हराकर लगातार तीसरी साल चौथे दौर में जगह बनाई.

वहीं, 24वीं सीड अमेरिका की कोको गॉफ ने भी पहली बार टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. कोको को हमवतन और 13वीं सीड जेनिफर ब्रेडी के खिलाफ मुकाबला खेलना था, लेकिन ब्रेडी चोटिल होकर मुकाबले से बाहर हो गई.