फ्रांस में टीकाकरण अभियान के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,093 नए मामले सामने आए, 146 मरीजों की मौत

280

फ्रांस में टीकाकरण अभियान के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,093 नए मामले सामने आए हैं। फ्रांस सरकार ने पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से संक्रमित 146 मरीजों की मौत की सूचना दी है। महामारी की शुरुआत से अब तक 2,550,864 मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस से अब तक 62,573 लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि रविवार से फ्रांस में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। शनिवार को 19,500 टीके की खुराक परिस उपनगरीय इलाके में पहुंचा दी गई है। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक अन्‍य साइटों पर भी खुराक का वितरण किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 75 साल से अधिक उम्र के एक दर्जन नागरिकों को उत्‍तरी पेरिस के एक अस्‍पताल में रविवार की सुबह टीका लगाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह यूरोपीय संघ के देशों में टीकाकरण की शुरुआत का प्रतीक है। टीका की खुराक अगले सप्‍ताह लगभग 20 संस्‍थानों में बुजुर्गों को यह खुराक दी जाएगी। देशभर में बुजुर्गों के लिए 7,000 नर्सिंग होम और अन्‍य प्रतिष्‍ठानों को चिन्हित किया गया है। 2021 में देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी। सरकार की योजना के तहत जनवरी और फरवरी महीने में अभियान के पहले चरण के दौरान लगभग दस लाख लोगों को वैक्सीन की पेशकश की जाएगी।