दक्षिण कोरिया: पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को माफ करेगा दक्षिण कोरिया, कई वर्षो से है जेल में बंद

365
former president Park Geun-hye
former president Park Geun-hye

दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे को विशेष क्षमादान देगा.  न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पार्क को क्षमादान देने का मकसद कोरोना वायरस संक्रमण के मुश्किलों भरे वक्त में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है.

गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मामले में पार्क के खिलाफ कई महीनों तक देश में प्रदर्शन हुए थे और इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. पूर्व राष्ट्रपति को 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. पार्क, दिवंगत राष्ट्रपति पार्क चुंग ही की बेटी हैं और वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति थीं.

बता दें, दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे को एक अदालत ने व्यापक भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप में दोषी ठहराते हुए 24 साल कैद की सजा सुनाई थी. साथ ही, उन पर 18 अरब वॉन का जुर्माना भी लगाया गया था. भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ही 2017 में उन्हें अपनी सत्ता गंवानी पड़ी थी. समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत की सुनवाई का टेलीविजन पर लाइव टेलिकास्ट किया गया था