एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाल़े दिग्गज फुटबॉलर सुभाष भौमिक का निधन

249
former footballer subhas bhowmik
former footballer subhas bhowmik

पूर्व भारतीय फुटबॉलर सुभाष भौमिक का शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया. 71 साल के सुभाष 1970 में हुए एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडलिस्ट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर खिलाड़ी और कोच काफी सफलता हासिल की. एआईएफएफ ने शनिवार को इसकी आधिकारिक पुष्टि की और सुभाष को श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

भौमिक का जन्म दो अक्टूबर 1950 को हुआ था. 20 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. 30 जुलाई 1970 को मरडेका कप में फारमोसा के खिलाफ अपना पहला मैच खेला. उन्होंने भारत के लिए 24 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें उन्होंने 9 गोल किए. 1971 के मरडेका कप में उन्होंने फिलिपींस के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी. इस मैच में भारत को 5-1 से जीत मिली थी. भौमिक के जाने से फैंस में काफी निराशा है जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जताया.