विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला बोले – ‘मोदी-पुतिन के बीच बेहतरीन बातचीत हुई, भारत-रूस ने 28 समझौतों पर किए हस्ताक्षर’

    289

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के भारत दौरे पर बोलते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हमारे वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा करने का फैसला किया है और ये इस बात का संकेत है कि वो द्विपक्षीय संबंधों और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनके व्यक्तिगत संबंधों को कितना महत्व देते हैं.

    राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा छोटी लेकिन अत्यधिक महत्वपूर्ण है. दोनों नेताओं के बीच बेहतरीन बातचीत हुई. इस यात्रा के दौरान 28 करारों/समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए. इन समझौतों में सरकार से सरकार और व्यवसाय से व्यवसाय तक शामिल हैं. समझौतों में व्यापार, ऊर्जा, संस्कृति, बौद्धिक संपदा, जनशक्ति, बैंकिंग में साइबर हमला, अकाउंटेंसी आदि क्षेत्र शामिल हैं.

    पीएम मोदी ने रूस में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए पुतिन का किया धन्यवाद

    पीएम मोदी ने रूस में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए राष्ट्रपति पुतिन को धन्यवाद दिया, खासकर कोविड महामारी के दौरान. दोनों नेताओं ने हमारे नागरिकों द्वारा एक दूसरे के देशों में आसान यात्रा को सक्षम करने के लिए वैक्सीन प्रमाणन की पारस्परिक मान्यता की आवश्यकता पर चर्चा की. साथ ही कहा कि भारत और रूस ने अगले 10 सालों के लिए रक्षा क्षेत्र में सहयोग के एक कार्यक्रम पर भी हस्ताक्षर किए हैं.

    वार्ता में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने पर प्रमुखता से विचार किया गया. इस साल हमने पिछले साल की तुलना में हमारे ट्रेड में वृद्धि की एक उत्साहजनक प्रवृत्ति देखी है. दोनों पक्ष व्यापार और निवेश प्रक्षेपवक्र में निरंतर वृद्धि की आशा कर रहे हैं. हमने तेल और गैस क्षेत्र के साथ-साथ पेट्रोकेमिकल के क्षेत्र में और निवेश में रुचि व्यक्त की है.

    विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि हम रूस के साथ अपनी बौद्ध चीजों को गहन करने पर विचार कर रहे हैं. रूस में स्पष्ट रूप से 15 मिलियन बौद्ध हैं. ये समुदाय तीर्थयात्रा और रुचि के अन्य क्षेत्रों के लिए भारत को देखने का इच्छुक है और इसलिए सांस्कृतिक सहयोग भी दोनों देशों के लिए जरूरी है.