देश में चल रहे किसान आंदोलन पर विदेशों में हलचल से विदेश मंत्रालय हुआ सतर्क

    489

    देश में चल रहे किसान आंदोलन पर दुनिया के कई देशों में चल रही मुहिम को लेकर भारत सतर्क है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन से जुड़े अपने मिशनों को कृषि कानून और आंदोलन के संदर्भ में सही तस्वीर पेश करने का निर्देश दिया है।

    आंदोलन के संदर्भ में कनाडा के पीएम ने कड़ी टिप्पणी की थी। इसके जवाब में भारत ने उन्हें आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की नसीहत दी थी। इसके बाद ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय यूनियन के कुछ सांसदों ने भी आंदोलन के समर्थन में मुहिम चला रखी है।

    दो दिन पूर्व अमेरिका के सात सांसदों ने विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। विदेश मंत्रालय ने इन देशों में अपने मिशनों को कूटनीतिक पहल करने का निर्देश दिया है। उच्चायोगों और दूतावास से कहा गया है कि आंदोलन का तथ्यात्मक विवरण दें।