विदेश मंत्री एस जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष से मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को लेकर हुई चर्चा

328

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने तोक्यो में ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिसे पायने से मुलाकात की। दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति को लेकर चर्चा हुई। क्वाड की दूसरी मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए जयशंकर और पायने तोक्यो में हैं। बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलांवा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने हिस्सा लिया।

बता दें कि क्वाड चार देशों का समूह है जिसमें अमेरिका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व जापान भी शामिल हैं। इसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति की स्थापना और शक्ति का संतुलन बनाना है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन अपनी सैन्य और आर्थिक ताकत के दम पर आक्रामकता दिखा रहा है। चीन के बढ़ते आक्रामक रवैये के खिलाफ अब इन चारों देशों की गोलबंदी आने वाले दिनों में और मजबूत ही होगी।