यूपी में मेयर पद पर पहली जीत, झांसी में जीती BJP, 15 सीटों पर चल रही है आगे..

103

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में मेयर पद पर भाजपा की पहली जीत झांसी से हुई है. झांसी से भाजपा उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर मेयर पद पर जीत हासिल कर ली है. मेयर पद के साथ-साथ नगर पंचायत पर भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रुझानों में नजर आ रहा है. 17 मेयर पदों पर भाजपा 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पीछे नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आज घोषित हो रहे हैं. इसके लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. यूपी में 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत की सीटें हैं.

3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए

दरअसल पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगम, 820 पार्षद, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2740 नगर पालिका परिषद सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3745 नगर पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव हुए हैं. वहीं दूसरे चरण में 9 मंडल के 38 जिलों की 7 नगर निगम, 95 नगर पालिका, 267 नगर पंचायत पद और पार्षद सीटों पर चुनाव हुए हैं.