मतदान दिवस के मौके पर लोगों को वोट के लिए जागरूक कर रहे है करण जौहर – ,’कू’ एप की माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं फिल्ममेकर

1369
Karan Johar
Karan Johar

देशभर में 25 जनवरी को मतदान दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को उनके मतदान के लिए जागरूक किया जाता है। अब बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने भी अपने फैंस और देश के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का फैसला किया है। जी हां, वह बहुभाषी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘कू’ की एक मुहिम से जुड़े हैं।

इस मुहिम के जरिए करण जौहर ने देश को लोगों को उनके मतदान के लिए जागरूरक करने का फैसला किया है। ऐसे में चुनाव आयोग ने ‘कू’ के साथ मिलकर लोगों को उनके मतदान के लिए जागरूक करने की पहल शुरू की है। इस पहल में करण जौहर का भी योगदान लिया गया है।

ऐसे में करण जौहर ने अपने आधिकरिक ‘कू’ अकाउंट पर लिखा, ‘भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदान हर मतदाता का अधिकार है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है और इस मौके पर मैं सभी को पहले से याद दिलाना चाहता हूं कि वोट देने के अपने अधिकारों का इस्तेमाल करना न भूलें।’ सोशल मीडिया पर करण जौहर का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।