फास्ट एंड फ्यूरियस’ के फैंस के लिए बुरी खबर, यूनिवर्सल पिक्चर्स ने किया सीरीज को बंद करने का फैसला

971

फास्ट एंड फ्यूरियस (Fast and Furious) सीरीज के फैंस के लिए बुरी खबर है। यूनिवर्सल पिक्चर्स ने बुधवार को इस सीरीज को बंद करने का फैसला लिया है।

वैराइटी की रिपोर्ट के अनुसार यह सीरीज 11वीं फिल्म के बाद खत्म हो जाएगी। कहा जा रहा है कि जस्टिन लिन इसके अंतिम दो भागों का भी हिस्सा बनने वाले हैं।
फास्ट एंड फ्यूरियस 9 कोरोना वायरस के चलते अगले साल रिलीज होने वाली है। जस्टिन लिन ने अब तक इस सीरीज की चार फिल्मों को डायरेक्ट किया है। इस सभी सीरीज को भारत के दर्शकों में भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई है।

लिन इससे पहले फास्ट एंड फ्यूरियस: ‘टोक्यो ड्रिफ्ट’, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस फाइव (F5)’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 6’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। आपको बता दें कि फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रैंचाइजी की पिछली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था।

इस फिल्म में विन डीजल के अलावा मिशेल रोड्रिग्ज, जोरदाना ब्रूस्टर, टाइरिस गिब्सन और लुडाक्रिस हैं। वहीं इस बार फिल्म में जॉन सीना भी नजर आएंगे।