इंग्लैंड के भारत दौरे पर बीसीसीआई ने लगाई मुहर – जानिए क्या है पूरा शेड्यूल

239

अगले साल फरवरी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी. दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी—20 मैच खेले जाएंगे. चार टेस्ट मैचों की सीरीज 5 फरवरी से शुरू होगा. खास बात यह है कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से डे—नाइट टेस्ट का आयोजन होगा. कोरोना महामारी के कारण भारत में मार्च 2020 के बाद किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हुआ है. इस बार आईपीएल का आयोजन भी यूएई में किया गया था.

बीसीसीआई के मुताबिक चार टेस्ट मैचों की सीरीज चेन्नई और अहमदाबाद में खेली जाएगी. पांच मैचों की टी-20 सीरीज अहमदाबाद के स्टेडियम में ही खेली जाएगी. वहीं वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे में खेले जाएंगे. साल 2021 में भारतीय टीम भी अगस्त-सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी. कुछ सप्ताह पहले आईसीसी ने टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव किया था, जिससे भारतीय टीम को झटका लगा और टीम टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई.

इंग्लैंड-इंडिया के बीच होने वाले मैचों की शेड्यूल

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट 5-9 फरवरी 2021 (चेन्नई)

दूसरा टेस्ट 13-17 फरवरी 2021 (चेन्नई)

तीसरी टेस्ट (डे—नाइट) 24-28 फरवरी 2021 (चेन्नई)

चौथा टेस्ट 4-8 मार्च 2021 (अहमदाबाद)

टी-20 सीरीज

पहला टी-20- 12 मार्च 2021 (अहमदाबाद)

दूसरा टी-20- 14 मार्च 2021 (अहमदाबाद)

तीसरा टी-20- 16 मार्च 2021 (अहमदाबाद)

चौथा टी-20- 18 मार्च 2021 (अहमदाबाद)

पांचवां टी-20- 20 मार्च 2021 (अहमदाबाद)

वनडे सीरीज

पहला वनडे- 23 मार्च 2021 (पुणे)

दूसरा वनडे- 26 मार्च 2021 (पुणे)

तीसरा वनडे- 28 मार्च 2021 (पुणे)