तीन महीने की लगी इमरजेंसी, तुर्की के गम में झुके रहेंगे 30 देशों के झंडे…

161
bhn
bhn

तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक 15,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है इस गम में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन NATO के सभी 30 सदस्य देशों ने अपने झंडों को झुकाने का फैसला किया है ब्रुसेल्स मिनाटो के मुख्यालय में भी झंडे आधे झुके रहे भाई भारत ने भी मदद के हाथ बढ़ाएं हैं भारतीय वायु सेना और एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

संकट में तुर्की और सीरिया को भारत भी अपना समर्थन दे रहा

दरअसल NATO ने एक ट्वीट में कहा हमारी सहयोगी तुर्की के साथ एकजुटता दिखाने के लिए NATO मुख्यालय में सभी झंडे आधे झुके हुए हैं NATO ने भी मदद के लिए अपनी टीम तुर्की भेजी है NATO ने ट्वीट कर कहा 20 से अधिक NATO देशों के 14 सौ से अधिक कर्मी तुर्की में तैनात है विनाशकारी भूकंप के बाद वहां राहत और बचाव अभियान चला रहे हैं आपको बता दें कि भूकंप के बाद जारी संकट में तुर्की और सीरिया को भारत भी अपना समर्थन दे रहा है एनडीआरएफ की एक टीम लेकर भारतीय वायु सेना की सी-17 विमान तुर्की पहुंची है इसमें प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड के साथ-साथ आवश्यक उपकरण भी है इसके अलावा भारत ने करीब 6.5 टन रहा सामान भी तुर्की और सीरिया भेजा है इनमें जीवन रक्षक दवाएं और चिकित्सक सामग्री शामिल है फिलहाल विनाशकारी भूकंप के बाद कई अन्य देश तुर्की की सहायता के लिए आगे आए हैं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेपी ने 10 दक्षिणी प्रांतों में 3 महीने के लिए इमरजेंसी की घोषणा की है।