आरआरबी एनटीपीसी स्‍टेज 2 परीक्षा की तारीख आई, वेबसाइट पर जाकर देखें

356
RRB NTPC
RRB NTPC

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी स्‍टेज 2 परीक्षा की तारीख घोष‍ित कर दी है. नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी भर्ती के लिए जारी आरआरबी के नोटिस के अनुसार लेवल-2 और लेवल 6 पदों की दूसरी स्‍टेज की परीक्षा 9 से 10 मई 2022 को आयोजित होगी. जबकि लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए परीक्षा का शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं किया गया है.

रेलवे भर्ती बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है लेकिन उसमें परीक्षा के शहरों के नाम नहीं दिये गए हैं. बोर्ड इसकी जानकारी परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी करेगा.

कब जारी होगा एडमिट कार्ड
आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे.

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने नोटिस में उम्‍मीदवारों को ऐसे लोगों से दूर रहने को कहा है, जो पैसे लेकर नौकरी दिलाने का दावा करते हैं. आरआरबी का चयन कंप्‍यूटर आधारित लिखित परीक्षा, सीबीटी में प्रदर्शन के आधार पर तैयार मेरिट के अनुसार ही होता है. ऐसे में यदि कोई व्‍यक्‍त‍ि यह दावा करता है कि वह आरआरबी एनटीपीसी की नौकरी दिला सकता है, तो उस पर यकीन ना करें.