Ecuador में टीकाकरण हुआ अनिवार्य, सभी नागरिक को लगवानी होगी वैक्सीन

323
booster dose for 18 above

इक्वाडोर सरकार ने गुरुवार को कहा कि अधिकतर नागरिकों के लिए कोविड-19 रोधी वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, इक्वाडोर के केवल वो लोग, जिन्हें पहले से स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है और वैक्सीन लगने से जिनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, उन्हें ही नए नियम में छूट दी जाएगी,लेकिन इन लोगों के पास इससे जुड़े कागजात होना अनिवार्य है. सरकार ने ये कदम ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते प्रसार को देखते हुए उठाया है.

सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस के नए विरएंट ‘ओमिक्रॉन’ और संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह इस नियम को लागू कर रही है (Ecuador Vaccination Program). इक्वाडोर के पास ‘पूरी आबादी का टीकाकरण करने’ के लिए पर्याप्त वैक्सीन हैं. इक्वाडोर की विशेष संचालन समिति ने इस हफ्ते कहा था कि रेस्तरां, सिनेमा और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाने के लिए टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होगा.