अफगानिस्तान में आया भूकंप, 13 मिनट बाद पाकिस्तान में भी कांपी धरती, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 और 4.3 आंकी रही

218
Alaska earthquake
Alaska earthquake

अफगानिस्तान और पाकिस्तान में गुरुवार को सुबह के वक्त में भूकंप के झटके महसूस किए जाने की खबर है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, ये झटके सबसे पहले सुबह 5.33 बजे अफगानिस्तान में राजधानी काबुल से करीब 237 किलोमीटर दूर उत्तर उत्तरपूर्व दिशा में महसूस किए गए।

जबकि पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में सुबह 5.46 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही, जबकि पाकिस्तान में तीव्रत 4.3 आंकी गई।