Earthquake in Japan: जापान में भूकंप के जोरदार झटके, रिएक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई तीव्रता

256
earthquake-in-Arunachal Pradesh

जापान के फुकुशिमा, मियागी समेत कई इलाकों में शनिवार को को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई। जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने रविवार को बताया कि फुकुशिमा प्रांत में आए भूकंप के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं है और ना ही फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में कोई असामान्यता पाई गई है। दस साल पहले भयंकर भूकंप आने से इस परमाणु संयंत्र को बड़ा नुकसान पहुंचा था।

प्रधानमंत्री सुगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कल आए भूकंप से सुनामी का कोई खतरा नहीं है। इसके अलावा, परमाणु संयंत्रों में कोई असामान्यता नहीं पाई गई है। सब कुछ सामान्य है।’ उन्होंने आगे कहा कि हम अभी भूकंप से हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। अन्य किसी नुकसान का अभी पता लगाया जा रहा है।