हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में महसूस किये गए भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग

481
Alaska earthquake
Alaska earthquake

देश के तीन राज्यों में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में, दूसरा अरुणाचल प्रदेश में और तीसरा भूकंप मणिपुर में आया। भूकंप के झटके जिस समय लगे उस समय लोग अपने घरों में सो रहे थे। कुछ झटकों के बाद डरकर घर के बाहर निकल आए। इस भूकंप में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मणिपुर में शुक्रवार सुबह 3:14 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के नुकसान होने या जानहानि की खबर नहीं मिली है।