अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में सुबह-सुबह महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके, 5.3 रही तीव्रता

233
earthquake-in-Arunachal Pradesh

आज सुबह-सुबह अरुणाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई है. भूकप के ये झटके सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पैंगिन के उत्तर में था. फिलहाल इस भूकंप के चलते जान-माल के किसी तरह के कोई नुकसान होने की खबर नहीं है. लेकिन सुबह-सुबह नींद से जगे लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया, इस वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घर से बाहर निकल आए. हालांकि, कुछ देर बाद झटके बंद हो गए.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में सुबह रिएक्टर स्केल पर 5.3 तीव्रता वाला भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीम्सोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उत्तर में पांगिन में था.