भूकंप के जोरदार झटके से कांपी अरुणाचल प्रदेश की धरती, र‍िक्‍टर पैमाने पर 4.9 रही तीव्रता

    193

    अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के उत्तर पश्चिम इलाके बसर में मगलवार सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. र‍िक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई है. इस भूकंंप की वजह से फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज तड़के 4:30 बजे इस तूफान से लोगों की नींद खुल गई. इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. इससे पहले अफगानिस्तान के पश्चिम में स्थित बदगीस प्रांत में सोमवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे तुर्कमेनिस्तान से सटा सीमावर्ती इलाका बुरी तरह हिल उठा और इसके कारण अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

    स्थानीय अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. प्रांत के संस्कृति एवं सूचना विभाग के प्रमुख बास मोहम्मद सरवरी ने बताया कि भूकंप के कारण हुई तबाही में कई घर ढह गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समयानुसार 5.3 तीव्रता का पहला भूकंप दोपहर करीब दो बजे जबकि 4.9 तीव्रता का दूसरा भूकंप शाम करीब चार बजे महसूस किया गया.