मणिपुर के उखरूल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.5 मापी गई तीव्रता

    219
    Alaska earthquake
    Alaska earthquake

    देश के उत्‍तर-पूर्वी क्षेत्र में आज शुक्रवार को सुबह एक भूकंप आया है. आज 5.56 बजे मणिपुर के उखरूल में 57 किमी ईएसई पर रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए.

    वहीं, गरुवार को अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, 5.9 की प्रारंभिक तीव्रता वाले भूकंप ने गुरुवार दोपहर कैलिफोर्निया-नेवादा सीमा को हिला दिया, लोगों ने सैकड़ों मील दूर झटकों को महसूस किया.

    बता दें कि इससे पहले बुधवार को सुबह असम में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसके झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों के साथ साथ बांग्लादेश तक महसूस किए गए गए. भूकंप सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर आया जिसका केंद्र लोअर असम के गोलपाड़ा में 14 किमी की गहराई पर था. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के उप निदेशक संजय ओनील शॉ ने बताया कि भूकंप मेघालय में तुरा के 71 किमी दूर उत्तरी हिस्से में आया और इसके झटके राज्य में भी महसूस किए गए .

    दरअसल, भूकंप के लिहाज से उत्तरपूर्वी भारत बेहद संवेदनशील क्षेत्र है. यहां भूकंप के झटके बार-बार महसूस किए जाते हैं. बीती 28 अप्रैल को क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था.