डच के सांसद Geert Wilders ने किया भाजपा नेता नुपुर शर्मा को सपोर्ट

472
Dutch MP supports Nupur Sharma
Dutch MP supports Nupur Sharma

नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई कथित टिप्पणी के बाद कतर, कुवैत, मिस्र, पाकिस्‍तान, ईरान और इंडोनेशिया समेत 10 से ज्‍यादा मुस्लिम देशों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी अब इसी विवाद को लेकर ब एक विदेशी सांसद गीर्ट विल्डर्स का एक बयान सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत जैसे देश को इस्लामी मुल्कों के सामने झुकने की जरूरत नहीं है। 

उन्होंने ट्वीट किया “यह हास्यास्पद है कि अरब और इस्लामी देश भारतीय राजनीतिज्ञ नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद के बारे में सच बोलने के लिए नाराज हैं, जिन्होंने वास्तव में आयशा से शादी की थी जब वह छह साल की थी और जब वह नौ साल की थी तब शादी को खा लिया था। भारत माफी क्यों मांगता है?”