किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर समेत आज भी है कई रास्ते बंद, इन रास्तो का करे उपयोग : दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

241

देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गाजीपुर बॉर्डर अभी भी बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई जगह रूट डायवर्जन किया है। घर से निकलने से पहले इस खबर को पढ़कर निकलें। 

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, किसान विरोध के कारण गाजीपुर बॉर्डर बंद है। नेशनल हाईवे -24, नेशनल हाईवे -9 पर नोएडा लिंक रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। मुर्गा मंडी और गाजीपुर आर/ ए, रोड नं 56, विकास मार्ग, आईपी एक्सटेंशन, नेशनल हाईवे-24 पर यातायात भारी है। पुलिस ने अपील की है कि अन्य सीमाओं से आवागमन करें।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि महाराजपुर, चिल्ला, डीएनडी, अप्सरा, भोपुरा और लोनी सीमाओं के माध्यम से दिल्ली जाने की सलाह दी है। सिंघु, पियाऊ मनियारी, सबोली, औचंदी बॉर्डर बंद हैं। लामपुर, सफियाबाद, सिंघु स्कूल और पल्ला टोल टैक्स सीमाएं खुली हैं। कृपया वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।

NH-44 पर भारी ट्रैफिक और डायवर्ट है। कृपया बाहरी रिंग रोड, GTK रोड और NH-44 पर जाने से बचें। रायसीना रोड (दोनों कैरिजवे) पर यातायात की आवाजाही बंद है।