क्राइम की सच्ची घटना से पर्दा उठाएगी डॉक्यूमेंट्री सीरीज, जानें कब होंगी रिलीज़..

164

प्राइम वीडियो ने अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित अपनी पहली लोकल डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की. यह सीरीज 90 के दशक की शुरुआत में बेंगलुरु में शकीरा खलीली की दिल दहला देने वाली हत्या की तहकीकात पर आधारित है. ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 21 अप्रैल को भारत के साथ-साथ दुनिया के 240 देशों एवं क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा. ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’, प्राइम मेंबरशिप में शामिल की गई सबसे नई सीरीज है.

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के जरिए रहस्यमयी हत्या की पड़ताल की गई

दरअसल आर्काइव में मौजूद फुटेज, समाचारों की क्लिपिंग, इंटरव्यू और नाटकीय रूपांतरण के जरिये सीरीज ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ की कहानी एक सम्मानित परिवार की बेहद मशहूर और धनी वारिस शकीरा खलीली के अचानक लापता होने और भयानक हत्या की तहकीकात पर आधारित है. 4-भागों वाली इस डॉक्यूमेंट्री-सीरीज में घटनाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ-साथ शक के दायरे में आने वाले सभी लोगों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के जरिए रहस्यमयी हत्या की पड़ताल की गई है.