Dhinchak Pooja Returns: वापस आयीं Selfie Queen, गाने के सीक्वल से सोशल मीडिया हुआ हंसी से गुलज़ार

527
Dhinchak Pooja new song

‘सेल्फी मैंने ले ली आज…’ नामक गाने से सुर्ख़ियों में आई Dhinchak Pooja एक बार फिर अपना नया गाना लेकर हाज़िर हैं। बिग बॉस में भी एंट्री मार चुकी Dhinchak Pooja अक्सर सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र रहती हैं। अपने गाने के सीक्वल में सिंगर पूजा का धांसू अंदाज़ देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस गाने को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कोई इस गाने का मज़ाक उड़ा रहा हैं तो कोई कह रहा है पिछले बार से यह गाना अच्छा हैं।आपको बता दे ढिंचैक पूजा का पूरा नाम पूजा जैन है.