जम्मू कश्मीर के DGP बोले इस साल 8 ऑपरेशन में 14 आतंकी ढेर, इनमें से 7 पाकिस्तानी

246
DGP Dilbag singh
DGP Dilbag singh

जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने गुरुवार को कहा कि इस साल 8 ऑपरेशनों में 14 आतंकियों को ढेर किया गया है. इन 14 आतंकवादियों में से 7 पाकिस्तान के थे. बता दें घाटी में आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार हमलों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. बुधवार को कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस का एक जवान शहीद हो गया. वहीं, सेना के तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का भी एक आतंकी मारा गया है.

पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक, आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के हसनपुरा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बल ने भी जवाबी गोलीबारी की और मुठभेड़ शुरू हो गई. प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उनका संबंध किस संगठन से था. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.