भितरघात करने वालों को केशव प्रसाद मौर्य की चेतावनी, ‘2022 में तो बर्दाश्त कर लिया, अब नहीं करेंगे..

170
keshav-prasad-maurya

कौशांबी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भितरघात करने वाले नेताओं को खुली चेतावनी दी है. मंझनपुर मुख्यालय स्थित डायट मैदान में नगर पालिका और नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के जनसभा के लिए पहुंचे मौर्य ने साफ-साफ कहा कि इस बार भितरघात करने वालों पर नजर रखी जाएगी. 2022 के चुनाव में तो उन्हें बर्दाश्त कर लिया है, लेकिन अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों को पार्टी से छह साल के लिए बाहर किया जाएगा.

सिराथू विधानसभा से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा

मौर्य ने सिराथू विधानसभा से 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें कुछ बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं ने भितरघात करने का काम किया था. केशव मौर्य ने उन्हें चेतावनी देते हुए मंच से कहा कि जिसने भी भितरघात किया है, वह बर्दाश्त किया गया था, लेकिन अब जो भितरघात कर रहे हैं उनको बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को सीधा पार्टी से बाहर किया जाएगा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को मंझनपुर के डायट मैदान में निकाय चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित किया. सभा में जिले के सभी बीजेपी प्रत्याशी शामिल हुए.